Type Here to Get Search Results !

Write a letter to your friend expressing your inability to attend his birthday

अपने मित्र के जन्म दिन मे सम्मिलित ना होने कि असमर्थता जताते हुए अपने मित्र क़ो एक पत्र लिखें.


उत्तर :-


कांके रांची

झारखण्ड


दिनांक :- 03. 02. 2021

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हारा पत्र हमें समय पर मिल गया था, यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम अपने जीवन 21 वर्ष पूरे कर 22 वर्ष में कदम रखने जा रहे हो, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम इसी तरह से नये-नये दिवस ऐसे ही मनाते रहो, मुझे और भी अधिक खुशी होती यदि मैं तुम्हारे  जन्मदिन पर  तुम्हारे साथ होता, लेकिन मुझे खेद है कि मेरा बोर्ड का परीक्षा आ गया है, जिसके कारण  मै नहीं आ सक।

फिर भी मै पुरे दिल से तुम्हारे दीर्घ आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूँ, तुम अपने जीवन के नव वर्ष में और अधिक प्रगति करो मैं ऐसी कामना करता हूँ.


तुम्हारा मित्र

रेहान





.

Tags

Post a Comment

0 Comments