Type Here to Get Search Results !

mang ke niyam ke kya apvad hai samjhaie / mang ke niyam ke apvad

मांग के नियम के अपवाद ( mang ke niyam ke kya apvad hai samjhaie)


नमस्कार, आप सभी को हमारे वेबसाइट पेज पर आने के लिए। इस पर मै आप सभी के लिए एकॉंॉमिक के एक चैप्टर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। ये अध्याय अत्यंत महत्वपूर्ण और जरुरी है इसलिए आप इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े और याद कर ले साथ ही आप इन सभी को अपने नोट बुक मे नोट्स कर ले यानि लिख कर रख ले क्योंकि समय आने पर इस तरह का पोस्ट कही देखने को नहीं मिलेगा। और साथ ही इस पोस्ट के निचे दिया हुआ फॉलो बटन को दबा के फॉलो कर ले धन्यवाद।



इस पोस्ट पर क्या क्या पढ़ने को मिलेगा(mang ke niyam ke apvad)

अब आप को लग रहा होगा की इस पोस्ट को अंतिम तक क्यों पढ़े क्योंकि आपको इस पोस्ट पर निम्नलिखित जानकारी मिलने वाला है इस आप इस पोस्ट को फॉलो कर ले और पूरा पढ़े।

मांग के नियम के अपवाद


 मांग के नियम के अपवाद(mang ke niyam ke apvad):-

 मांग के नियम के कुछ अपवाद है जिनके होने पर माँग के नियम लागू नहीं होता ह

अतः कुछ विशेष परिस्थितियों में एवं माँग मे सीधा संबंध पाया जाता है अतः मूल्य में घटने पर मांग भी घटती हैमू ल्य के बढ़ने पर भी मांग घटने के बजाय और और बढ़ जाती है ऐसी अवस्था में माँग की रेखा निचे की ओर दाहिनी तरफ ना जाकर ऊपर दाहिनी ओर जाती है



 माँग के नियम के अपवाद (mang ke niyam ke apvad) निम्नलिखित है :-

1. भविष्य में मूल्य परिवर्तन की आशंका:-

 यदि उपभोक्ता को यह आशंका हो जाती है कि भविष्य में कीमतों में परिवर्तन हो सकती है वह अपने माँग मे भी परिवर्तन कर देता है,अगर भविष्य में कीमतें बढ़ने की आशंका हो तो की वर्तमान मे उपभोक्ता मांग अधिक कर देगा और अगर कमी होने की आशंका हो तो वह वर्तमान में मांग कम कर देगा,अतः इस पर भी मांग का नियम लागू नहीं करेगा


 2. जीवन के लिए अनिवार्य वस्तुओं के संबंध में :-

 मनुष्य के लिए अनिवार्य वस्तु भोजन, वस्त्र, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य है,यदि इन सभी का कीमत में वृद्धि हो जाए तो फिर किन वस्तुओं का उपयोग करना बंद नहीं करेगा

अतः इसकी मांग में कमी नहीं हो सकता इसीलिए जीवन के लिए अनिवार्य वस्तु मे माँग का नियम लागू होती है


3. बहुमूल्य वस्तुओं के संबंध में:-

  बहुमूल्य वस्तु में सोना, चांदी, हीरा, मोती इत्यादि आती है इन वस्तुओं की कीमत जितना अधिक होगा उतना ही अधिक मांग होगी,

 तथा इसकी कीमत में कमी हो जाए तो इस वस्तु की मांग में भी कमी आ जाएगी इस प्रकार की वस्तुओं में कीमत में वृद्धि होने के साथ-साथ माँग मे भी वृद्धि हो जाती है

और कीमत में कमी होने के साथ-साथ मांग कमी हो जाती है अतः इस प्रकार के वस्तु में मांग का नियम लागू नहीं होगा,


4. शादी विवाह के संबंध में:-

 यदि किसी घर में शादी है और उन्हें शादी के लिए सामानों की आवश्यकता होगी परंतु अचानक उन सभी के दामों में वृद्धि हो जाए तो पर भी उन सभी वस्तुओं की मांग में कमी नहीं करेगा, इसी प्रकार त्यौहारों के अवसर में अगर दीपावली के दिन दीपक जलाने वाले तेल की कीमत मे वृद्धि हो जाए तो दीपक जलाला बंद नहीं करेंगे,

अतः इन पर भी मां के नियम लागू नहीं होगा.


 5.आदत के वस्तु के संबंध में:-

 यदि किसी व्यक्ति को शराब पीने की आदत है तो उस समय उसकी मांग अधिक होगी,

अतः जब शराब के मूल्य में वृद्घि कर दिए तो शराब पीना बंद नहीं करेगा,

अतः उसकी मांग में कमी नहीं होगी,

इसीलिए इस पर भी मांग का नियम लागू नहीं होगा


 6. पूरक वस्तु के संबंध में :-

 पूरक वस्तु के संबंध में भी मांग के नियम लागू नहीं होगा क्योंकि पूरक वस्तु मे कार और पेट्रोल है

अगर इनमें से एक पेट्रोल की दाम वृद्ध हो जाये और उसके पूरक वस्तु कार को खरीदना बंद नहीं करेंगे , अतः माँग का नियम लागू नहीं होगा,


7. विज्ञापन का प्रभाव:-

 कभी-कभी उत्पादक अत्यधिक विज्ञापन द्वारा उपभोक्ता को इस प्रकार अपनी और आकर्षित करता है की

उसकी कीमत में वृद्धि होने पर भी उसकी मांग में कमी नहीं होती आता है उस पर भी मांग का नियम लागू नहीं होगा,


8. उपभोक्ता की अज्ञानता :-

 यदि किसी क्षेत्र के लोग अज्ञानी है और जब वह सामान खरीदने दुकान जाता है और दुकानदार उन वस्तुओं के दाम में वृद्धी कर देता है

पर भी वह व्यक्ति उस सामान को खरीद के आएगा तो यह कहा जा सकता है कि उपभोक्ता की अज्ञानता भी मांग के नियम को लागू नहीं करेगा,


9. महामारी के समय:-

महामारी म तो बहुत सारे आते है पर हम उन सभी मे से एक को ले कर चलते है जिनमे से एक है मुर्गा,

यदि मुर्गियों की बीमारी चिकन फॉक्स आ जाए और उस वक्त मुर्गियों के दाम में वृद्धि करने पर तो उसकी मांग में कमी आएगी ही परंतु जब उनकी दाम में कमी कर देती तो उसकी मांग में वृद्धि नहीं करेंगे,


Post a Comment

0 Comments