Type Here to Get Search Results !

leave application to class teacher. अपने प्राचार्य को 3 दिन के अवकाश हेतु एक प्रार्थना पत्र लिखिए

 अपने प्राचार्य को 3 दिन के अवकाश हेतु एक प्रार्थना पत्र लिखिए


उत्तर :-


 सेवा में,

प्रधानाध्यापक ,

संत जॉन हाइ स्कूल,

कांके रांची.

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि कल शाम मुझे अचानक बुखार हो गया था, फिर मेरे पापा मुझे डॉक्टर के पास ले गये, डॉक्टर ने मुझे चेक किया तो मुझे 105 डिग्री बुखार निकला, फिर डॉक्टर ने मुझे दवाई दी और डॉक्टर ने 3 दिन आराम करने को कहा है, इस कारण में 3 दिन तक स्कूल में नहीं आ सकूंगा,कृपया करके आप मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करें, अर्थात 02/12/2024 से 04/12/2024 तक का अवकाश देने की कृपा करें जिसके लिए मै सदा आपका आभारी बना रहूँगा.

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

मूनसा 

कक्षा 10 (A)

रोल नम्बर 95



Tags

Post a Comment

0 Comments